भारतीय बाजार में हीरो कंपनी ने 250cc सेगमेंट में एक बाइक लॉन्च करने जा रही है जो Ktm 250cc और Husqvarna Vitpilen 250cc को टक्कर देगी जिसे हीरो कंपनी ने हाल ही EICMA Italy में hero extreme 250R प्रदर्शन किया है
Hero extreme 250R हीरो मोटरसाइकिल 250cc सेगमेंट में भारतीय बाजार में दबदबा बनाने के लिए अपने स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल लॉन्च किया है जो xtunt 2.5 concept पर बनाया गया है हीरो की पहली बाइक 250cc बाइक में एलईडी डीआरएम, एंगुलर एलईडी हेडलैंप, शार्प कट डिजाइन और स्टाइलिश सिंह आम दिए गए हैं
हीरो एक्सट्रीम 250r को शक्ति देने के लिए 250 सीसी का लिक्विड कूल पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो की 30 bhp का पावर प्रोड्यूस करता है तथा 25 Nm टॉर्क जनरेट करता है इस इंजन में 6speed मैन्युअल गियर है
Hero extreme 250r features: हीरो एक्सट्रीम 250r में USD Front Fork सस्पेंशन आता है तथा रियर सस्पेंशन Monoshock Absorber दिया गया है जो बाइक राइडिंग में काफी कंफर्टेबल होता है जिसे बाइक हैंडलिंग बेहतर हो जाती है
इस बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम Dual channel Abs दिया गया है बाइक के रियर तथा फ्रंट दोनों में डिस दिया गया है जो बाइककी ब्रेकिंग सिस्टम को इंप्रूव करता है इसमें रियर तथा फ्रंट में 17 इंच का ट्यूबलेस टायर दिया गया है