Site icon

बाइक लेते समय क्या देखे ताकि बाद मे ना हो पछतावा

बाइक लेते समय क्या देखेंबाइक लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाता है बाइक खरीदते समय पूर्ण जानकारी के अभाव के कारण गलती हो जाती हैं जो मनपसंद ना हो तो बाद में पछतावा होता हैं
मोटरसाइकिल हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है तथा यह एक अच्छा साधन है यह युवाओं के बीच में काफी पसंद किया जाता है रफ्तार को पसंद करने वाले की पहली पसंद भी है मैं आपको कुछ पॉइंट के बारे में बताता हूं जो नई बाइक खरीदते समय आपकी काफी मदद होगी जिससे मुझे खुशी होगी।

नई बाइक खरीदते समय इन टॉपिक पर ध्यान दीजिए

बाइक का इंजन का कूलिंग सिस्टम

Engine cooling system

बाइक लेते समय  जितने भी सीसी का बाइक ले रहे हैं जैसे की आप 100cc का बाइक ले या 150cc का 350cc का या 400cc का बाइक ले रहे है आप जिस रेंज की बाइक ले रहे हैं आप उस बाइक के इंजन के कूलिंग सिस्टम को जरूर देखें ।

बाइक में दो तरह का कूलिंग सिस्टम आता है

  1. एयर कूलिंग सिस्टम
  2. लिक्विड कूलिंग सिस्टम

एयर कूलिंग सिस्टम

एयर कूलिंग सिस्टम में जब इंजन के कंबशन चेंबर में फ्यूल को ब्लास्ट किया जाता है तो इंजन हिट उत्पन्न करता है उस हिट को कम करने के लिए इंजन के चारों तरफ हिट सिंक लगा रहता है आप देखे होंगे कि इंजन पर बारीक-बारीक खाचा बना रहता है इसके थ्रू एयर क्रॉस करके बाहर जाती है और साथ में इंजन का हिट भी ले जाती है जिससे इंजन का हीटिंग काम होता है

लिक्विड कूलिंग सिस्टम

जब किसी बाइक के कंबशन चेंबर में फ्यूल को ब्लास्ट किया जाता है तो इंजन  हिट उत्पन्न करता है तो इंजन के हिट को बाहर निकालने के लिए कूलेंट का इस्तेमाल किया जाता है जिस लिक्विड कूलिंग सिस्टम कहते हैं इसमें कूलेंट इंटरनल चैनल में सरकुलेशन करता है तथा हिट को ऑब्जर्व करता है फिर कूलेंट को रेडिएटर में सर्कुलेट किया जाता है जिसे फैन के द्वारा कूलेंट में से हिट को बाहर निकाल लिया जाता है इस प्रकार इंजन के हिट को इंजन से बाहर किया जाता है

बाइक का टॉर्क तथा पावर

बाइक खरीदते समय बाइक का टॉर्क को देखना काफी आवश्यक है जितना टॉर्क ज्यादा होगा बाइक की पावर तथा परफॉर्मेंस अच्छा रहता है ज्यादा टॉर्क और पावर वाली बाइक लॉन्ग ड्राइव के लिए बेहतर रहता है ज्बाइक लेते समय क्या देखे पावर वाली बाइक खराब रास्तों पर काफी मददगार रहता है जिसे आप आसानी से सफर तय कर सकते हैं जिस बाइक का टॉर्क तथा पावर ज्यादा रहता है उसे बाइक का इंजन अच्छा परफॉर्मेंस देता है लॉन्ग टूर के लिए बेहतर रहता है रफ सड़क पर जाने के लिए या पहाड़ों पर राइड करने के लिए बेहतर होता है जिसे से बाइक राइडिंग का मजे कर सकते हैं

बाइक का सस्पेंशन

Front disc&Telescopic upside down Front Fork

बाइक की अच्छी सस्पेंशन होने से बाइक को चलाने मे काफी मदद मिलती है इस से बाइक चलाते समय झटका कम महसूस होता है बाइक की हैंडलिंग मे काफी मदद करता है जिस से बाइक चलाते समय आपको कॉन्फिडेंस आता है कि बाइक को हाइ स्पीड पर काॅन्ट्रोल कर सकते है बेहतर सस्पेंशन होने से बाइक की ड्यूरेबलिटी बढता है।
Re sell value

इंस्ट्रूमेंट कंसोल

Instrument Console

बाइक लेते समय इंस्ट्रूमेंट कंसोल को जरूर देखें आजकल की हर बाइक हाईटेक हो गई है डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल होने से राइडिंग मे काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है बाइक का इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल होता है तो काफी अट्रैक्टिव दिखता है तथा बाइक की काफी सारी प्रक्रियाएं उसमें मौजूद रहती है जो आपके डेली लाइफ में मदद करता है जैसे कि कॉल,एसएमएस अलर्ट,फोन बैट्री इंडिकेटर,ट्रिप मीटर,बाइक का माइलेज ट्रेक्शन कंट्रोल ऑन ऑफ सिस्टम काफी और सारे फीचर्स आरपीएम स्पीडोमीटर इत्यादि मौजूद रहता है

बाइक की गियरबॉक्स

ज्यादातर बाइक में 4 गियर अधिकतम रहता है तथा आजकल नई बैकों में 5 गियर के साथ आ रहा है है सिक्स गियर के साथ भी आता है तो आप जो भी बाइक ले रहे हैं उसमें देखिए की बाइक में कितनी गियर है मिनिमम 5 गियर वाली बाइक लेने से यह फायदा है की बाइक स्मूथ चलती है तथा कम आरपीएम पर बाइक स्पीड अच्छा पकड़ लेती है जिससे फ्यूल की बचत होती है लॉन्ग राइड के लिए डिसकंफर्टेबल नहीं होता है

इलेक्ट्रिक स्टार्ट

इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक में होना आजकल के जमाने में बहुत जरूरी है क्योंकि बाइक चलाते समय आप कभी ट्रैफिक में हो भीङ वाला एरिया में है और बाइक बंद हो जाए तो बाइक को न्यूट्रल करने के बाद चालू करने में काफी समय बर्बाद होता है तथा काफी परेशानी होती है इसके कारण बाइक में इलेक्ट्रिक स्टार्ट होना काफी जरूरी है

Exit mobile version